सिरसा में 17 सितंबर को सीएम मनोहर लाल का दौरा,प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 05:17 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 17 सितम्बर को सिरसा में आ रहे है। नशा मुक्ति के खिलाफ करनाल से शुरू हुई Cyclothon रैली सिरसा पहुंचेगी यहां सीएम मनोहर लाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा वह जनसंवाद कार्यक्रम भी कर सकते हैं। मनोहर लाल के कार्यक्रम को लेकर आज प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में अलग-अलग जगहों का निरीक्षण किया।
वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा की सीएम मनोहर लाल का सिरसा में 17 सितंबर को कार्यक्रम है। इस दौरान सीएम मनोहर लाल जनसंवाद कार्यक्रम भी कर सकते है। इसी के चलते आज शहर की कई जगहों का निरीक्षण किया है। ताकि जनसंवाद के कार्यक्रम का चयन किया जा सके। उन्होंने कहा की इसके अलावा प्रदेश भर में नशे के खिलाफ चल रही Cyclothon रैली को सी एम मनोहर लाल सिरसा ज़िले से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)