किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी की मांग पर बोले सीएम मनोहर- बातचीत में करेंगे चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 05:23 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों द्वारा की जा रही मुकदमों को वापस करने की मांग पर प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा कि हम किसानों को बातचीत का निमंत्रण देंगे, किसानों से बातचीत काफी नजदीक पहुंच चुकी है और जब बातचीत होगी तो मुकदमों को वापस करने पर चर्चा कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों की काफी मांगें मान ली हैं, अब उन्हें अपने घर वापस जाना चाहिए। 

गौरतलब है कि सरकार से बातचीत के लिए किसानों को अभी तक कोई भी बुलावा नहीं भेजा गया है। फसलों पर एमएसपी कानून, किसानों पर हुए दर्ज मुकदमे व मृतक किसानों के आश्रितों को मुआवजा समेत कई मागों को लेकर किसान अभी भी अपना आंदोलन जारी रख रहे हैं। वहीं किसानों की 4 दिसंबर को होने वाली बैठक का इंतजार सरकार भी कर रही है। अब देखना होगा कि इस बैठक के बाद सरकार क्या कदम उठाती है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static