विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम सैनी ने दिया बयान, कहा- तारीख के ऐलान के साथ लग जाएगी आचार संहिता

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 10:23 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लग जाएगी। चुनाव होने में करीब डेढ़ महीना समय रह गया है। इसके बाद तो अचार संहिता लगनी ही है। जल्द चुनाव होने की खबरों पर ब्रेक लगाते हुए सीएम सैनी ने कहा है कि जल्दी चुनाव होने की कोई बात ही नहीं है। चुनाव आयोग अपनी तैयारियों में पहले से ही लग जाता है। उसी सिलसिले में आज चंडीगढ़ में बैठक हुई थी।

बता दें कि केन्द्रीय चुनाव आयोग की टीम 12-13 अगस्त को हरियाणा में रहकर चुनाव प्रबंधों का जायजा लेगी। प्रदेश के सभी 22 जिलों में बनने वाले मतदान केंद्रों का रिव्यू किया जाएगा। आयोग की टीम चंडीगढ़ में बैठक के बाद फील्ड में जाकर मतदान केंद्रों का दौरा भी कर सकती है। प्रदेश में सितंबर के पहले सप्ताह तक आचार संहिता लग सकती है। चुनाव के मद्देनज़र मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार घोषणाओं को तेजी से सिरे चढ़ाने का काम हो रहा है। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री सैनी कई और बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। माना जा रहा कि इन घोषणाओं को लागू करने के लिए 17 अगस्त को फिर कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। केंद्रीय चुनाव आयोग का चंडीगढ़ में हरियाणा के राजनीतिक दलों के साथ बैठक करना भी इस और इशारा कर रहा है कि जल्द ही इस बारे में घोषणा हो सकती है। 

3 नवंबर तक है हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल

2019 में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 21 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था। इस सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म होगा। समय से पहले विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार भी अलर्ट हो गई है। सीएम नायब सैनी ने मुख्यमंत्री कार्यालय और टॉप ब्यूरोक्रेसी को अलर्ट कर दिया है। यही वजह है कि ऑफिसर्स देर रात तक काम कर रहे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static