आज भंग हो सकती है हरियाणा विधानसभा, सीएम नायब सिंह सैनी ने बुलाई कैबिनेट बैठक
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 07:34 AM (IST)
 
            
            हरियाणा डेस्क : हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच सरकार ने आज मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों की मानें तो इस मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार विधानसभा भंग करने के लिए राज्यपाल की सिफारिश का फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सरकार के अधिकांश मंत्री शामिल होंगे। भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन के कारण मीटिंग का समय शाम को रखा गया है। हालांकि अभी मुख्य सचिव द्वारा अभी बैठक का समय निर्धारित नहीं किया गया है। 
बताया जा रहा है कि इस बैठक के लिए हरियाणा के सभी मंत्रियों को सूचना भेज दी गई है जो मंत्री इस बैठक में नहीं पहुंच पाएंगे, उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। संवैधानिक नियमों के जानकारों का कहना है कि सरकार को 6 महीने से पहले विधानसभा का सत्र बुलाना अनिवार्य है, भले ही अगली विधानसभा के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया चल रही है। हालांकि यह जरूरी नहीं की सत्र कितने दिन के लिए बुलाया जाएगा, चाहे आधे ही दिन के लिए विधानसभा का सत्र सरकार बुला सकती है। इससे बचने का इकलौता रास्ता है कि विधानसभा भंग करने का फैसला सरकार ले ले।  
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            