हरियाणा में सीएम सैनी ने बढ़ाया ओबीसी का आरक्षण...नौकरियों में 27% कोटा हुआ फिक्स, लोगों ने बांटे लड्डू

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2024 - 09:03 PM (IST)

कैथल(जयपाल रसूलपुर): हरियाणा में OBC वर्ग को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ी राहत दी है। सैनी ने ग्रुप-A और B के पदों पर पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि दोनों ग्रुप में पिछड़े वर्गों के लिए रिक्त पदों के बैकलॉग को विशेष भर्ती अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा। 

PunjabKesari

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा नेता प्रवीण प्रजापति ने कहा क्रीमीलेयर के लिए वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने की मुख्यमंत्री नायब सैनी के द्वारा घोषणा की गई है। इससे अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी के लोगों को रोजगार में महत्वपूर्ण फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार की तर्ज पर इस इनकम में वेतन और कृषि से आय को शामिल नहीं किया जाएगा, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा।

सीएम नायब सैनी की इस घोषणा के बाद ओबीसी कम्युनिटी में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने आरक्षण बढ़ने की खुशी में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर कर खुशी जाहिर की।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static