CM की घोषणा से सरपंचों के चेहरों पर लौटी रौनक, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निवास पर धन्यवाद करने पहुंचे सरपंच

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 04:34 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सरपंचों को पावर देने के अलावा की गई कई घोषणा के बाद जहां सरपंचों के चेहरों पर रौनक दिखाई दी, वहीं उन्होंने पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सतपाल सांगवान के निवास पर पहुंचकर सरकार का धन्यवाद किया। सांगवान ने सरपंचों को मिली सरकारी ताकत के बाद कहा कि सरपंचों के सहयोग से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने में विशेष भूमिका निभाएंगे।

PunjabKesari

बता दें कि दादरी जिला के करीब दो दर्जन गांवों के सरपंच बुधवार को पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सतपाल सांगवान के निवास पर पहुंचे और सरकार का धन्यवाद किया। सरपंचों के चेहरों पर रौनक आने के बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सरपंचों द्वारा विकास के लिए मांगे 10 लाख को डबल कर 21 लाख रुपए की घोषणा की है। वहीं सरपंचों को मिली पावर के बूते हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने में अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो बोला है, उसे धरातल पर लागू करके भी दिखाया है। सरपंचों की पुरानी मांगों को पूरा करके उनको डबल पावर दे दी है। सांगवान ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि पुराने साथी झूठ की राजनीति करते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static