मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल की फिर से CMO में बहाली, दो दिन पहले वापस लिए गए थे चार्ज
punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 07:02 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यालय में एक बार फिर से अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया गया है। ओएसडी भूपेश्वर दयाल की फिर से सीएमओ में बहाली हो गई है। एक सप्ताह के भीतर बुधवार को यह दूसरा मौका है, जब सीएमओ के अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया गया है।
दो दिन पहले ही लिए गए थे सभी चार्ज वापस
इससे पहले सोमवार को जारी आदेशों में भूपेश्वर दयाल से सभी चार्ज वापस ले लिए गए थे। मुख्यमंत्री के सलाहकार देवेंद्र सिंह को शिकायत निवारण तथा सीएम विंडो की जिम्मेदारी दी गई थी। 10 सितंबर को जारी हुए आदेशों के बाद यह चर्चा थी कि भूपेश्वर दयाल को ओएसडी के पद से हटा दिया गया है। इस बीच बुधवार को नए सिरे से जारी किए गए आदेशों के अनुसार भूपेश्वर दयाल को फिर से शिकायत निवारण तथा सीएम विंडो की जिम्मेदारी दे दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)