कश्मीरी लड़कियों पर बयान मामले में CM बोले- सबकी बेटी एक समान

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 10:30 AM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो) : सी.एम. मनोहर लाल का कश्मीरी लड़कियों को लेकर दिया गया बयान गले की फांस बन गया है। इसे लेकर शनिवार को दिन भर राजनीति गरमाई रही,तो विपक्ष ने सी.एम. के बयान पर कड़ा संज्ञान लिया। मामला बढ़ता देख सी.एम. ने कहा कि बेटियां सबकी एक समान होती हैं,उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक बयान दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा जिसमें उनके द्वारा फतेहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में कहा जा रहा था कि हम (हरियाणा) अब कश्मीरी बहू ला सकते हैं। उनके इस बयान पर समूचे विपक्ष उन्हें घेरना शुरू कर दिया जिसके बाद  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को सोनीपत में आयोजित एक कार्यक्रम दौरान कहा कि कश्मीर में जब धारा 370 हटाई गई,तो इस तरह के बयान मीडिया में आए।

उन्होंने बेहद सहजता के साथ उसी मंच पर साफ किया कि बेटियां सभी की एक समान होती हैं। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है। सी.एम. ने कहा कि उनके प्रदेश में बेटियों की संख्या में ङ्क्षलगानुपात में तेजी से सुधार हुआ है जो स्वयं में एक रिकार्ड है। उनके बयान को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है,जबकि उन्होंने साफ तौर यह बात मजाक के लहजे में सहज तरीके से कही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static