DPRO की लापरवाही...सीएम सैनी ने कांग्रेस के कामों को बताया अपना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 04:48 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को अधिकारियों की लापरवाही के चलते फजीहत हो गई। दरअसल फतेहाबाद जिले में सीएम सैनी की एक रैली थी। इस रैली में उन्होंने पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों को गिनवाया, मगर जिन कार्यों का मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया उनमें से 7 काम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में हुए थे। जिसको लेकर लोगों द्वारा सीएम नायब सैनी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।
रैली में जब मुख्यमंत्री अपने काम गिनवा रहे थे तो पंडाल में बैठे लोग हैरान हो गए। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में फुटबाल अकादमी के बारे में बताया। यह अकादमी गांव दरियापुर में बनी थी। यह अकादमी अशोक तंवर ने सांसद रहते बनवाई थी। इसके अलावा फतेहाबाद में थाना की जगह पार्किंग पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा के समय बनी थी। इसी तरह फतेहाबाद में नई अनाज मंडी और टोहाना में आईटीआई भी कांग्रेस के समय बनी, मगर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसे भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कामों में गिनवा दिया।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद जब चूक सामने आई और सीएम का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सरकार हरकत में आ गई। मामले में फतेहाबाद के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आत्मा राम को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही डीसी को निर्देश दिए गए कि पूरे मामले की जांच करें कि सरकार के पास गलत जानकारी कैसे पहुंची।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)