डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर सीएम सैनी ने जताई चिंता, पंजाब सरकार से की ये अपील
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 03:45 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शुक्रवार को अंबाला पहुंचकर "वन नेशन वन इलेक्शन" को लेकर प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की। सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते है और यह फैसला भी विकसित राष्ट्र की तरफ बढ़ाया गया एक कदम है। इस दौरान सीएम सैनी ने विरोध करने वाले पर भी जमकर कटाक्ष किया।
उन्होनें कहा कि विरोधी सिर्फ अपनी चिंता कर रहे है और प्रधानमंत्री पूरे राष्ट्र की ओर देख रहे हैं। सैनी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन से जहां खर्चा कम होगा, वहीं समय की बर्बादी भी नहीं होगी और देश प्रगति की ओर आगे बढ़ेगा।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है, इस पर भी सैनी ने व्यंग्यात्म टिप्पणी करते हुए कहा कि केजरीवाल को कांग्रेस के साथ गठबन्धन कर लेना चाहिए जैसे हरियाणा में भी किया था। उन्हें जाकर कांग्रेस से झप्पी डाल लेनी चाहिए।
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता डल्लेवाल सेहत पर सीएम सैनी ने कहा कि हम पंजाब सरकार से निवेदन करेंगे कि वह डल्लेवाल को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। सैनी ने दावा किया कि हरियाणा में किसानों की 100 प्रतिशत फसल MSP पर खरीदी जा रही है उसी तरह पंजाब को भी खरीद लेनी चाहिए और पंजाब सरकार बॉर्डर पर जाकर किसानों से कहे कि वह उनकी फसल MSP पर खरीदी जाएगी।