सीएम सैनी ने देर रात रेहड़ी वालों से की मुलाकात, कॉमन मैन की भुमिका में आए नज़र
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 06:08 PM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी अपने आवास कबीर कुटीर में देर रात फरियादियों से मुलाकात करते नजर आए। सीएम सैनी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कुछ फोटो शेयर की थी। सैनी ने अपने दूसरे कार्यकाल में प्रशासनिक और प्रोटोकॉल के स्तर पर कई ऐसे बदलाव किए हैं। जिससे यह संदेश गया कि वह मनोहर लाल की छाया से बाहर निकल चुके हैं।
पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर सरकार के सारे अफसर सीएमओ से बदले जा चुके हैं। अब ट्रांसफर पोस्टिंग की पावर भी सीएम के हाथों में चली गई है। अब सीएम सैनी ने मुलाकात के लिए भी मनोहर लाल के प्रोटोकोल को बदल दिया है।
सीएम सैनी जनता के नेता की छवि में नजर आ रहे हैं। जब वह किसी दौरे पर होते हैं तो लोकल मार्केट में खाने-पीने पहुंच जाते हैं। हरियाणा के लोगों को सीएम से मुलाकात के लिए टेलीफोन या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होती है। सीएम आवास में एंट्री के लिए उन्हें सिर्फ अपना आधार कार्ड साथ रखना होता है, जिसके आधार पर मुलाकात के लिए पास जारी होता है।