CM सैनी ने क्रिकेटर शैफाली वर्मा से फोन पर बात कर दी बधाई, बोले- आपके प्रदर्शन को पूरे प्रदेश को गर्व

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:56 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने क्रिकेटर शैफाली वर्मा से फोन पर बात की। सीएम ने शैफाली को महिला विश्व कप जीतने और फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश को आपके प्रदर्शन पर गर्व है। मुख्यमंत्री ने शैफाली वर्मा को सपरिवार संत कबीर कुटीर पर आमंत्रित किया। 

बता दें कि बीते दिन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक शैफाली वर्मा के घर पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने उनके परिवार को बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि शैफाली ने जो कर के दिखाया है वह देश व प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की थी कि शैफाली वर्मा को दो से ढाई करोड़ रुपए कैश और फर्स्ट क्लास अफसर की नौकरी दी जानी चाहिए। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static