शनिवार से सिरसा में 3 दिन रहेंगे सीएम, जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से होंगे रुबरू

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 04:09 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रम चला रहे हैं। इस कड़ी में मुख्यमंत्री 13 मई को सिरसा जिले के गांव खैरेकां से जनसंवाद कार्यक्रम शुरू करेंगे।  जिला के कालांवाली, डबवाली व रानियां विधानसभा क्षेत्रों के 9 गांवों में मुख्यमंत्री 13, 14 व 15 मई को जनता से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनेंगे।

सिरसा प्रशासन भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारियो को लेकर प्रेस वार्ता की। उपायुक्त बताया कि खैरेकां गांव से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। दो रात्रि मुख्यमंत्री का ठहराव भी गांवों में रहेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि सरपंचों का मुद्दा स्थानीय नहीं है। प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर हर स्तर पर तैयारी की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static