सरकार के 3 साल का रिपोर्ट कार्ड आज पेश करेंगे CM, सरकार के 8 वर्ष में हुए कामों का रखेंगे ब्यौरा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 10:42 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को गठबंधन सरकार के 3 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। सरकार की उपलब्धियों में भाजपा सरकार के 8 साल में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा भी रखा जाएगा लेकिन 3 वर्षों में हुए कामों पर उनका ज्यादा फोकस रहेगा। सरकार का रिपोर्ट कार्ड पहले बुधवार को दिल्ली में होने वाले पत्रकार सम्मेलन में रखा जाएगा तो वहीं 27 अक्तूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपनी योजनाओं व विकास कार्यों का बखान करेंगे। सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को फरीदाबाद में रैली रखी गई है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह भी सरकार के कामों पर मुख्यमंत्री की पीठ थपथपाएंगे। हालांकि प्रदेश में पंचायत चुनाव और आदमपुर उपचुनाव होने के कारण सरकार की ओर से कोई नई घोषणा नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि 27 अक्तूबर 2019 को हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की नींव पड़ी थी। दीपावली के दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का शपथ समारोह हुआ था जबकि मंत्रिमंडल विस्तार बाद में किया गया था। गठबंधन सरकार के इन 3 वर्षों में हुए कामों को लेकर सबसे पहले मुख्यमंत्री की ओर से आज रिपोर्ट कार्ड रखा जाएगा जहां बाद में सरकार के मंत्री-विधायक भी फ्रंट-फुट पर दिखाई देंगे। हालांकि इन 3 वर्ष में कोरोना की महामारी से भी सरकार को जूझना पड़ा लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से उपलब्धियों का भारी-भरकम पिटारा तैयार किया गया है।
2 वर्ष का रोडमैप भी बताएंगे
हरियाणा में भाजपा सरकार के 8 और 3 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 2 वर्ष का रोडमैप भी बताएंगे। हालांकि 4 साल बाद चुनावी वर्ष शुरू हो जाता है लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से कई नई योजनाओं का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है।
हरियाणा भवन दिल्ली में होगी मुख्यमंत्री की प्रैसवार्ता
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को दिल्ली रवाना होंगे। वह दोपहर बाद 2:30 बजे हरियाणा भवन में मीडिया से रूबरू होकर अपने पार्ट-2 कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाएंगे। बताया गया कि पहले यह पत्रकार सम्मेलन चंडीगढ़ में होना था लेकिन पंचायत चुनाव के कारण इसे दिल्ली में शिफ्ट करना पड़ा। चर्चा है कि पत्रकार सम्मेलन में सरकार के मंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है।