हरियाणा के नन्हा रुद्रांश ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 8 माह के बच्चे के निकले 8 दांत, वर्ल्ड वाइड बुक में नाम दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 08:06 PM (IST)

उचाना/जींद: हरियाणा से एक अनोखी खबर सामने आई है, जहां मात्र 8 महीने और 23 दिन की उम्र में रुद्रांश कुमार ने वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ है। इतनी कम उम्र में बच्चे के 8 दांत निकल आए हैं जो चिकित्सा विज्ञान की दृष्टि से एक दुर्लभ घटना है। बता दें आमतौर पर इस उम्र में बच्चों के 2 से 3 दांत ही निकलते हैं।
रुद्रांश की मां डॉ. रश्मि, जो पेशे से चिकित्सक हैं, ने बताया कि उनके बेटे के दांत 2 महीने की उम्र से ही निकलना शुरू हो गए थे। शुरू में परिवार को चिंता हुई, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद इसे सामान्य बताया। 8 महीने की उम्र तक रुद्रांश के पूरे 8 दांत निकल आए, जो एक रिकॉर्ड बन गया।
परिवार ने ऑनलाइन वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में रुद्रांश का नाम दर्ज करवाया। इसके लिए बच्चे के दांतों की तस्वीरें और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की गईं। वेबसाइट पर एक गुजराती बच्चे का रिकॉर्ड भी था, जिसकी उम्र 9 महीने से अधिक थी, लेकिन रुद्रांश ने 8 महीने की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ली। वर्ल्ड वाइड ऑर्गनाइजेशन ने परिवार को बच्चे की तस्वीर सहित एक किट भेजी है। इस उपलब्धि के बाद परिवार में खुशी का माहौल है और रिश्तेदारों व स्थानीय लोगों का बधाई देने का ताँता लगा हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)