सीएमओ ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 06:53 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): बुधवार को सीएमओ डा विरेन्द्र यादव सेक्टर-10 सिविल अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा संबेधित अधकारियों की दिशा निर्देश जारी किए। फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल से बच्चा चोरी होने के घटना के बाद गुड़गांव स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहितयात बरतने के निर्देश दिए गए है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

इस अवसर पर सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा व मॉनिटरिंग रूम में भी जाकर सीएमओ ने जायजा लिया। गुड़गांव के सिविल अस्पताल में परिजनों के लिए जल्द पास की सुविधा लागू हो सकती है। ताकि अस्पताल आने वाले व मरीजों से मिलने वाले हर उस व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित की जा सके। पास फैसिलिटी लागू होने के बाद बिना पास के मरीज से मिलने की नहीं होगी। अभी तक इस तरह की सुविधा केवल निजी अस्पतालों में है। बताया गया है कि आने वाले दिनों में सरकारी अस्पतालों में भी इस सुविधा को साकार किया जाएगा। अस्पताल दौरे के दौरान सीएमओं ने अस्पताल की अन्य सेवाओं व मरीजों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होने मरीजों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में तेजी लाने व हर किसी को जागरूक करने संबंधी निर्देश दिए। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन सहित डाक्टर व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static