मुख्यमंत्री सैनी ने भाजपा अध्यक्ष नड्डा व दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से की मुलाकात
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 09:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को अपने दिल्ली प्रवास दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की । इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं व संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की । इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि 'आज नई दिल्ली में भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री जे.पी नड्डा जी से भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न संगठनात्मक विषयों तथा प्रदेश के विकास से संबंधित विषयों पर सार्थक और सकारात्मक चर्चा की।'
इसके अलावा मुख्यमंत्री सैनी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भेंट के बाद फेसबुक पेज पर अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि ' दिल्ली में भाजपा की 'नई रेखा' खींचने वाली हरियाणा की बेटी, सम्मानित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से शिष्टाचार भेंट हुई। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच और निर्णायक नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। वे मात्र विकास की भागीदार नहीं, बल्कि नेतृत्व की धुरी भी बन चुकी हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इसकी बहुत बड़ी मिसाल हैं। इस मुलाकात दौरान दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौजूद थे ।
अग्र समाज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
मुख्यमंत्री सैनी ने अपने दिल्ली प्रवास दौरान अग्र समाज दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ शिरकत की और इस समारोह के संबंध में अपने विचार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए लिखा कि 'आज भारत मंडपम्, दिल्ली में 'अग्र समाज दिवस' के शुभ अवसर पर दिल्ली-हरियाणा अग्रवाल मैत्री संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर मैंने अग्र समाज को संबोधित करते हुए महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों और उनके समर्पित जीवन को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। महाराजा अग्रसेन जी के विचारों को आत्मसात कर अग्रवाल समाज ने हमेशा राष्ट्र सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है। चाहे आज़ादी का आंदोलन रहा हो या आपदा की घड़ी, अग्र समाज ने हर बार धर्म, दान और देशभक्ति की मिसाल पेश की है। मुझे यह बताते हुए खुशी होती है कि हिसार में जो हवाई अड्डा बना है, वह महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर स्थापित हुआ है।'
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)