CNG लाइन में आग लगने की कमेटी करेगी जांच- अनिल विज
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:42 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): पिछले दिनों सीएनजी लाइन लीक होने से लगी भीषण आग मामले में कमेटी द्वारा जांच कराने के आदेश ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिए हैं। मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह जांच का विषय है कि जब यहां बिजली का कंडक्टर लगा हुआ है तो इसके ठीक नीचे सीएनजी की लाइन कैसे आई। क्या पहले से ही सीएनजी की लाइन यहां से गुजर रही थी अथवा बिजली का कंडक्टर होने के बावजूद भी नीचे से लाइन डाली गई।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इस मामले में आईएएस अधिकारी की निगरानी में कमेटी बनाकर रिपोर्ट मांगी गई है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि ऐसे कितने स्थान हैं जहां सीएनजी लाइन और बिजली की लाइन एक साथ हैं। इस तरह के हादसे दोबारा न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।
अनिल विज ने कहा कि गर्मी बढ़ते ही बिजली कटौती होने लगती है। इस बार ऐसा न हो इसको लेकर सभी सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर बैंक बनाने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने और फाल्ट आने पर तुरंत ही ट्रांसफार्मर को बदला जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार गर्मी में लोगों को पर्याप्त बिजली मिले इसके लिए तैयारी कर ली गई है। खराब तारों को बदलने के साथ ही कंडक्टर भी बदलने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, बिजली कटौती से निपटने के लिए भी विभाग की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। इस बार प्रयास है कि गर्मी के बावजूद भी लोगों को 24 घंटे बिजली मिले।