Haryana: इन रोगियों के लिए खतरनाक ठंड का मौसम, रहें सतर्क

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 08:09 AM (IST)

टोहाना : ठंड का मौसम उच्च रक्तचाप व हृदय रोगियों के लिए जानलेवा है। उच्च रक्तचाप के रोगियों को इस समय चल रही ठंडी हवा से लकवा हो सकता है। वहीं हृदय रोगी के लिए यह ठंडी हवा हार्ट अटैक का कारण बन सकती है। चिकित्सकों के अनुसार सर्दियों में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या गर्मियों के मुकाबले दोगुनी हो जाती है। स्माग होने से प्रदूषण के कण नीचे आते हैं, ये कण सांस के दौरान शरीर के अंदर पहुंचते हैं जो बुजुर्गों पर ज्यादा प्रभाव डालते हैं।

क्या है हार्ट अटैक

डा. दीपांश भाटिया ने बताया कि कोरोनरी धमनी (दिल को रक्त पहुंचाने वाली रक्तवाहिका) के सिकुड़ने या ब्लाक होने पर यह दिल को आक्सीजन युक्त रक्त से वंचित कर देती है जिससे मांसपेशी कोशिकाएं खत्म हो जाती हैं। ऐसे में दिल शरीर के सभी हिस्सों में पर्याप्त रक्त पंप नहीं कर पाता और इससे हार्ट अटैक होता है। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को दिल की बीमारी है, उनके लिए सर्दी का मौसम सबसे खतरनाक है। सर्दी के मौसम में सीने में बेचैनी, खूब पसीना आना, गर्दन-हाथ-जबड़े-कंधे में दर्द, सांस की तकलीफ को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। तेल-घी के सेवन से बचें, भारी वजन न उठाएं, तनावमुक्त रहें, शराब-धूम्रपान से बचें। इस मौसम में सुबह की सैर से भी परहेज करना चाहिए। 

क्यों होता है लकवा

चिकित्सकों के अनुसार लकवे का सबसे बड़ा कारण उच्च रक्तचाप की शिकायत का होना है। इसके साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कोलेस्ट्राल, हृदय रोग और मोटापे से ग्रस्त लोगों को भी लकवे का खतरा बना रहता है। बहुत ठंडी हवा के झोंके से भी लकवा होने की संभावना बढ़ जाती है।

सर्दी में सुबह-शाम की सैर खतरनाक

सर्दी में सुबह और शाम की सैर बुजुर्गों के लिए बहुत खतरनाक है। कोहरे की स्थिति में हालात और भी भयंकर हो जाते हैं। वैसे तो सर्दी में बुजुर्गों और बच्चों को सावधानी रखनी चाहिए व दमा, हृदय रोगी व रक्तचाप से पीड़ित मरीजों को विशेष ध्यान रखना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static