नगर आयुक्त का फरमान...निगम कार्यालय में कर्मचारी न पहनें जींस, फॉर्मल ड्रेस पहन कर आएं ऑफिस
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 08:28 PM (IST)
हिसारः जिले में नवनियुक्त नगर की आयुक्त डॉ वैशाली शर्मा ने आते ही एक तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। आयुक्त ने आदेश जारी किया है कि हिसार निगम कार्यालय में जींस पैंट पहन कर कर्मचारी ड्यूटी पर न आएं। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि निगम कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान ही पहनने होंगे। ड्यूटी के दौरान जींस इत्यादि अनौपचारिक परिधान नहीं पहन सकते। उन्होंने इन आदेशों का पालना दृढ़ता से करने के लिए कहा हैं।
कौन है डॉ. वैशाली शर्मा
मूलरूप से अलीगढ़ की रहने वाली डॉ. वैशाली 2017 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं। डॉ वैशाली डॉक्टर से आईएएस अफसर बनी हैं। डॉ. वैशाली ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और मथुरा के अस्पताल में सेवाएं दी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)