मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची 9 विधायकों की कमेटी, बोले- ये रेफरल का अड्डा...

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 09:36 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना के खानपुर मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को विधानसभा की 9 सदस्यीय कमेटी ने विजिट कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमेटी में कांग्रेस और बीजेपी के विधायक शामिल थे। निरीक्षण के दौरान सीवरेज व्यवस्था, बिजली की समस्या, खराब एसी, डॉक्टरों के उपकरणों की कमी और मरीजों को हो रही परेशानियों पर रिपोर्ट तैयार की गई।

बरोदा के विधायक इंदुराज भालू ने मेडिकल कॉलेज की स्थिति पर नाराजगी जताई और इसे "रेफरल का अड्डा" बताया। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले ज्यादातर मरीजों को रोहतक रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2022 से एसी खराब हैं, हॉस्टल में बिजली नहीं है और बारिश में मेडिकल तालाब बन जाता है। इंदुराज ने कहा कि बजट की कमी से मेडिकल बदहाल हो गया है और बार-बार चिट्ठी लिखने के बावजूद सरकार बजट जारी नहीं कर रही।

PunjabKesari

दूसरी ओर, कमेटी के चेयरमैन एवं भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि सरकार की ओर से काफी काम हुआ है और छोटी-मोटी कमियां जल्द दूर की जाएंगी। उन्होंने एक महीने में पानी निकासी और सीवरेज व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। इस पर मरीजों ने भी अव्यवस्थाओं पर रोष जताया। उन्होंने बताया कि केवल एक एक्स-रे मशीन चलने से घंटों इंतजार करना पड़ता है और कई लोग बिना इलाज कराए लौट जाते हैं।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static