Masoom Sharma: ''खटोला-2'' सॉन्ग गाने को लेकर हंगामा, पुलिस ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा से छीना माइक
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 03:46 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा सरकार ने गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर एक्शन लिया है। जींद के जुलाना के रहने वाले सिंगर मासूम शर्मा के कई गानों को यू-ट्यूब से बैन किया गया है। वहीं शनिवार हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का गुरुग्राम के सेक्टर-29 के लेजर वैली ग्राउंड में लाइव शो था। उसमें भारी बवाल हो गया। स्टेज पर मासूम शर्मा 'खटोला-2' सॉन्ग गाने लगे, जिसके बाद पुलिस स्टेज पर चढ़ गई तथा सिंगर से माइक छीन लिया।
बताया जा रहा है कि हंगामे के बाद मासूम शर्मा का लाइव शो बीच में ही बंद करवा दिया गया। जब पुलिस ने गाना गाने से रोका तो वहां मासूम को सुनने आई भीड़ ने शोर मचा दिया। इस दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की भी कोशिश की।
वहीं मासूम शर्मा ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया पेज पर लाइव आकर कहा था कि अगर सरकार चाहती है कि ऐसे गाने नहीं बने तो मैं सरकार के साथ हूं, लेकिन इस मामले में कार्रवाई बिना भेदभाव के होनी चाहिए। टार्गैट करते हुए केवल मेरे गानों को ही डिलीट किया जा रहा है, जबकि यू-ट्यूब पर इस तरह के हजारों गाने हैं। यदि यही भेदभाव चलता रहा तो हरियाणवी सॉन्ग इंडस्ट्री बंद हो जाएगी और यहां का यूथ पंजाबी गाने सुनेगा। हरियाणा सरकार के पब्लीसिटी सैल से जुड़े एक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार में उच्च पद पर बैठे एक व्यक्ति के कहने पर मेरे सबसे ज्यादा हिट गानों को डिलीट करवाया जा रहा है। यह व्यक्ति हरियाणा के कलाकारों को आगे बढ़ते नहीं देख सकता। उस व्यक्ति के साथ मेरा 36 का आंकड़ा है, इसलिए केवल मेरे गानों को टार्गैट किया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Masoom Sharma Instagram Ban: सिंगर ने वरिष्ठ अधिकारी को ठहराया जिम्मेदार, कहा-मेरे साथ हो रहा अन्याय
