स्टॉक दिलाने के नाम पर साढ़े चार करोड़ की ठगी, कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 07:05 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 20 हजार शेयर दिलाने के नाम पर साढ़े चार करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्रोकर कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 13 अक्टूबर को आर्थिक अपराध शाखा-I ने जांच के बाद एक शिकायत सेक्टर-29 थाना पुलिस को भेजी। इस शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया था कि वह आर 9 वेल्थ इंडिया व दिल्ली फिन इंवेस्टमेंट सॉल्यूशन फर्म का मालिक है। इसने कल्पतरु शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से 20 हजार शेयर खरीदने की डील की थी, जिसके बदले इसने कल्पतरु शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड को 17 जून को 4 करोड़ 49 लाख रुपये दिए परंतु कल्पतरु शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड ने इसे/इसकी फर्म को न कोई शेयर दिया और न ही इसके द्वारा दिए गए रुपए लौटाए। इस शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4), 61(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
मामले में जांच करते हुए पुलिस ने कल दिल्ली एयरपोर्ट से एक आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान कोलकात्ता के रहने वाले रवि चौहान (45) के रूप में हुई। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह मूल रूप से पश्चिम-बंगाल का निवासी है और वर्ष-2016 में कल्पतरू शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड चला रहा है, जिसमें इसको काफी घाटा हो गया था, जिसकी भरपाई के लिए इसने शेयर दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर ली और उपरोक्त केस में शिकायतकर्ता/पीड़ित को शेयर दिलाने के नाम पर उससे 4 करोड़ 49 लाख रुपयों को ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही आरोपी द्वारा ठगी गई राशि को बरामद किया जाना है। वहीं, मामले में यह भी पता लगया जा रहा है। कि आरोपी अब तक कितने लोगों के साथ ठगी कर चुका है। मामले की जांच की जा रही है।