हथियार के बल कंपनी कर्मी से कार लूटी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 06:51 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर 10ए थाना एरिया में शराब के ठेेके पर बियर लेेने गए युवक से हथियार के बल कार लूटने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

 

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 92 निवासी श्रीनू कुमार ने कहा कि वे साउथ दिल्ली के ईस्ट कैलाश स्थित कंपनी में नौकरी करते हैं। सोमवार रात करीब आठ बजे ड्यूटी के बाद वे घर लौट रहे थे। इसी बीच वह सेक्टर 89 के निकट शराब ठेके पर बीयर लेने के लिए रुके। उन्होंने ठेके के बाहर ब्रेजा कार खड़ी कर दी। बियर मंहगी होने के चलते उन्होंने बियर नहीं ली और अपनी कार के पास पहुंचे। वे कार में बैठने के लिए चाबी निकाल ही रहे थे उन्हें दो युवक मिले। जिनमें से एक के हाथ में हेलमेट था।

 

युवक ने हेलमेट श्रीनू कुमार के सिर पर मारा और दूसरा युवक उनके कार की चाबी छीनने लगा। श्रीनू कुमार ने चाबी नहीं दी तो युवक ने अपने जेब से एक पिस्टलनुमा चीज निकाली और उसे डराते हुए चाबी छीन ली। श्रीनू कुमार ने शोर मचाया और आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी उसकी कार लेकर द्वारका एक्सप्रेस-वे की तरफ भाग गए थे। कार में एक लैपटॉप और जरुरी दस्तावेज भी थे। इसके बाद पुलिस को कॉल करके बुलाय गया। पुलिस ने मौके पर पहुंची और पीडि़त की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static