हरियाणा बोर्ड: 13 जुलाई को होगी कंपार्टमेंट छात्रों की परीक्षा, 225 परीक्षा केंद्र निर्धारित

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 05:38 PM (IST)

भिवानी (अशोक): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षाओं में कंपार्टमेंट व अंकों में सुधार करने वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इसी वर्ष बताया कि 10वी व 12वीं कक्षाओं की पूरक परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 255 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 13 जुलाई शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जाएगी।

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि प्रदेश भर के 255 परीक्षा केंद्रों पर 70 हजार 42 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिनमें 48 हजार 666 छात्र, 21 हजार 576 छात्राएं पूरक परीक्षाएं देंगी। उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं में 10वीं कक्षा के 22 हजार 347 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 12वीं कक्षा के 47 हजार 695 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षाओं को नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 69 उडऩदस्तों का गठन किया है।

PunjabKesari, jagbeer singh

उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के संचालन के लिए 3315 सुपरवाईजर प्रदेश के 225 परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने 13 जुलाई की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे सोमवार सांय 4 बजे से बोर्ड की वैबसाईट से अपने परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हे अपना परीक्षा प्रवेश पत्र ए4 साईज में रंगीन प्रिंट करवाना होगा, ताकि परीक्षा के दौरान उन्हे कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा के समय से आधा घंटा पहले सभी परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static