ओपी चौटाला के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट को लेकर शिकायत, भाषण में बोला था प्रतिबंधित शब्द

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 06:00 PM (IST)

नरवाना (गुलशन): पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की एक शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई है। नरवाना के गांव बेलरखा के निवासी प्रदीप सिंहमार जो पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हैं, उन्होंने नरवाना सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। 

आरोप है कि चौटाला ने अपने भाषण के दौरान दलितों को संबोधित करते हुए एक विशेष शब्द का इस्तेमाल किया जो कि प्रतिबंधित है। शिकायतकर्ता ने कहा कि चौटाला द्वारा इस शब्द का इस्तेमाल किए जाने से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। बता दें कि शनिवार को जींद की नई अनाज मंडी पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल की जयंती पर इनेलो द्वारा आयोजित सम्मान दिवस समारोह के इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने भाषण दे रहे थे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static