11 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे कंप्यूटर शिक्षक, 3 की हालत खराब

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 08:14 AM (IST)

पंचकूला(धरणी):  वेतन वृद्धि और शिक्षा विभाग में समायोजन की मांग को लेकर प्रदेश के कंप्यूटर शिक्षक लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे है। 10 अगस्त से प्रदेश के आठ कंप्यूटर शिक्षक आमरण अनशन पर बैठे हुए है। जिसमें रविवार तक तीन कंप्यूटर शिक्षकों की हालत बेहद खराब बताई जा रही है।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने बीते वर्ष कंप्यूटर टीचर्स के वेतन वृद्धि के बारे में फैसला लिया था। लेकिन अभी तक उस फैसले के आदेश जारी ना होने के चलते प्रदेश के शिक्षकों में गुस्सा है। इसी के चलते आज प्रदेश के कंप्यूटर टीचर्स सड़क पर उतर प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।

कंप्यूटर टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान बलराम धीमान ने बताया कि 9 महीने पहले खुद मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए फैसले को सरकार ने अभी तक लागू नहीं किया है। जिसके विरोध में पूरे प्रदेश के कंप्यूटर टीचर सड़क पर उतरकर सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static