रोहतक में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में हो ठोस कार्रवाई: सुधा भारद्वाज
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 11:51 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने रोहतक में नाबालिग युवती के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि हरियाणा की गठबंधन सरकार महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह से विफल साहित हुई है।
सुधा भारद्वाज ने मामले में पुलिस को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए पीडि़ता के लिए जल्द न्याय सुनिश्चित करना चाहिए। महिला कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि हरियाणा में रोज चार से पांच बलात्कार और दर्जनभर अपहरण के मामले दर्ज होते हैं। वर्ष 2021 में हरियाणा में 1716 रेप के मामले सामने आए।
आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए सुधा भारद्वाज ने कहा कि पुलिस के उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने इस केस में कोताही बरती है। दस अगस्त को स्कूल जा रही 14 साल की नाबालिक का अपहरण कर गैंगरेप किया गया। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है, ऐसे में सरकार का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारा पूरी तरह से फेल है। हरियाणा में आए दिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं और सरकार आगामी चुनावों के लिए इवेंट मैनेजमेंट में जुटी हुई है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश की जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)