चेकिंग दौरान स्कूल बस मेंमिले कंडोम,फर्स्ट एड बॉक्स में रखे थे...बस में सवार थी छात्राएं
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:20 PM (IST)
रोहतक: जिले के सांपला खंड में शुक्रवार को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत आर.टी.ए. टीम ने मॉडल स्कूल की 6 बसों में जांच की। वहीं आर.टी.ए. टीम को मॉडल स्कूल की एक बस के फर्स्ट एड बॉक्स में अश्लील सामग्री मिली। टीम के सदस्यों का कहना है कि बस के अंदर छात्राएं भी सफर करती हैं। इस प्रकार की चीजों का मिलना सही नहीं है। इसको लेकर अधिकारियों को रिपोर्ट दी
जाएगी। वहीं एस.डी.एम. सांपला उत्सव आनंद ने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत आर.टी.ए. की टीम ने मॉडल स्कूल की बसों में जांच की। रूटीन जांच के दौरान 6 बसों को चैक किया जिसमें खामियां मिली हैं।
एक स्कूल बस के फर्स्ट एड बॉक्स में अश्लील सामग्री मिलने की सूचना आई है जिसको लेकर एक कमेटी बनाकर जांच की जाएगी। जांच के बाद जो कार्रवाई बनती है वह की जाएगी। वहीं आर.टी.ए. अधिकारी का कहना है कि जांच के दौरान मॉडल स्कूल की 6 बसों में जांच की गई जिसमें कई बसों पर हैल्पलाइन नंबर नहीं लिखा गया। 2 बसे रैड कलर में रजिस्टर्ड हैं जो टूरिस्ट बस है। उन बसों पर पीला पेंट करके चलाया जा रहा है। इन्हें इम्पाऊंड किया जाएगा।