कन्फैक्शनरी दुकानदार की चाकुओं से हमला कर हत्या, दीवाली के दिन दुकान पर पहुंचे थे हमलावर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 11:21 AM (IST)

सोनीपत: दीवाली के दिन गांव रोहट में एक दुकानदार को मौत के घाट उतार दिया गया। यहां फतेहपुर मोड़ पर सुबह के समय हमलावरों ने कन्फैक्शनरी दुकानदार की चाकू से 4 वार कर मार डाला। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भाग गए। बताया जा रहा है कि हमलावर कार में सवार होकर आए थे। सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। गांव रोहट निवासी सुरजीत ने बताया कि उनके पिता सत्यनारायण (65) गांव के बाहर फतेहपुर मोड़ पर कन्फैक्शनरी की दुकान चलाते थे।

वह सोमवार तड़के साढ़े 3 बजे दुकान खोलने के लिए घर से गए थे। सुरजीत ने बताया कि तड़के 4 बजे गांव के पवन ने उनके घर आकर सूचना दी कि सत्यनारायण काऊंटर के पास खून से लथपथ पड़े हैं। जिस पर उनकी मां पवन के साथ बाइक पर और वह तथा उसका भाई अमित भी उनके पीछे-पीछे दुकान पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि उनके पिता पर चाकू से 3-4 वार किए गए थे। वह घायलावस्था में बेसुध पड़े थे, जिस पर वह उन्हें लेकर सामान्य अस्पताल में पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

सदर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर देवेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की।  उन्होंने मौके पर एफ.एस.एल. की टीम को बुलाकर फिंगर प्रिंट भी एकत्रित कराए। सदर थाना पुलिस के साथ ही सी.आई.ए.-1 और सी.आई.ए.-2 की टीम ने भी जांच की। पुलिस ने मामले में सुरजीत के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले में सबूत जुटा रही है 

पुलिस को शक, पानी को लेकर हुआ था झगड़ा 
परिजन जब दुकान पर पहुंचे तो सत्यनारायण काऊंटर के पास खून से लथपथ पड़े थे। उनके पास ही काऊंटर पर पानी की एक बोतल भी रखी थी। आशंका है कि हमलावरों ने उनसे पानी की मांग की होगी। जिसे लेने को लेकर ही उनमें कहासुनी हुई होगी। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static