जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षो में टकराव, 7 लोग घायल

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 04:55 PM (IST)

टोहाना ( सुशाील)-उपमंडल के गांव बोस्ती में साढ़े 12 एकड़ जमीन विवाद में दलित पक्ष के आधा दर्जन से अधिक पुरुष व महिलाए घायल हो गए जिसमे कई वरिष्ठ नागरिक भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में लाया गया हैं । घायल पीडि़त पक्ष में महिला कविता,पवन व वीरभान ने बताया कि वो अपने खेत मे काम रहे थे तभी 300 के करीब लोगों उन पर हमला किया उन्होंने बताया कि उनका जमीन लेकर विवाद चल रहा हैं।

कब्जा उनका हैं जबकि दूसरा पक्ष जबरदस्ती कब्जा लेना चाहता हैं। मामला कोर्ट में विचारधीन भी हैं। महिला कविता ने बताया कि उन महिलाओं के कपड़े भी फाडे गए व उन पर तेजधार कृषि औजार जेली से हमला किया गया। उन्होंने पुलिस पर भी संतोषजनक कार्यवाही न करने का आरोप लगया। जब इस बारे में पुलिस अधिकारी से फोन पर बात हुई तो उनका कहना था कि वो जांच के लिए गांव बोस्ती आए हुए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static