कांग्रेस ने राजेश जून की सदस्यता 6 वर्ष के लिए की रद्द, केसी वेणुगोपाल का एक्शन बागियों पर जारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 02:54 PM (IST)

बहादुरगढ़ः हरियाणा में कांग्रेस बागी नेताओं पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। बीते दिनों पार्टी लाइन से अलग जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं चित्रा सरवारा की सदस्यता रद्द कर दी थी। वहीं अब बहादुरगढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजेश जून की भी सदस्यता कांग्रेस ने छीन ली है। 

कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा सदस्यता रद्द करने वाले जारी लेटर में लिखा है कि पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के कारण जून पर एक्शन लिया गया है। उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है।  

PunjabKesari

बता दें कि चित्रा सरवारा और राजेश को जून दोनों को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला गया है। दोनों ही नेता टिकट के लिए दावेदार थे, लेकिन न मिलने के कारण इन्होंने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static