''हरियाणा में निक्कमे लोगों की सरकार'', मनीषा केस मामले में भाजपा पर भड़के अभय चौटाला
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 08:57 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला मंगलवार को बहादुरगढ़ पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और 25 सितंबर को रोहतक में पूर्व प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर आयोजित होने वाले सम्मान दिवस रैली में शामिल होने का न्यौता दिया। अभय चौटाला ने कहा कि यह रैली हरियाणा की राजनीति में मील का पत्थर साबित होगी।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा आज अपराधों की शरणस्थली बन चुका है और यहां निक्कमे लोगों की सरकार चल रही है। भिवानी की शिक्षिका मनीषा मौत मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पहले इसे हत्या मानने से बचती रही और बाद में आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। इससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े होते हैं।
नफे राठी हत्याकांड का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ में ही नफे सिंह राठी की हत्या हो चुकी है और अपराधी अब तक खुले घूम रहे हैं। चौटाला ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आरोपियों को सुरक्षा दे रही है, जबकि राठी परिवार को अब भी धमकियां मिल रही हैं।
सीएम के हलके में खुलेआम मांगी जाती है फिरौती- चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि बहादुरगढ़ के व्यापारी और आम लोग करोड़ों रुपये फिरौती के रूप में अपराधियों को दे चुके हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री सैनी के हलके में भी खुलेआम फिरौती मांगी जा रही है। एक दिन में अपराधियों का सफाया किया जा सकता है, लेकिन सरकार निकम्मी साबित हो रही है।
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि अपराध के मुद्दे पर कांग्रेस को विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव लाना चाहिए, इनेलो इसमें पूरा सहयोग करेगी। हालांकि चौटाला ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा पर भाजपा की मदद करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने बरसाती पानी से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी कराकर किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग की। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी के पुख्ता इंतज़ाम करने पर भी जोर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)