कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर लगाए आरोप (video)

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 11:08 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के पृथला विधानसभा में असावटी गांव के बूथ नंबर 88 पर धांधली बाजी के बाद सुबह से मतदान शुरू है। जिसके चलते असावटी गांव में पहुंच कर अवतार सिंह भड़ाना बूथ का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर खुलेआम रेपोलिंग के दौरान गुंडागर्दी हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के शासन और प्रशासन द्वारा लोगों के मताधिकार पर डाका डाला है। उन्होंने कहा कि यहा लोगों द्वारा खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है और लोग सरेआम हुड़दंग बाजी कर रहे हैं। उन्होंने हरियाणा की पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस सरकार में कोई गरीबों की सुनने वाला नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static