डीजल-पेट्रोल महंगाई को लेकर कांग्रेस का आज भारत बंद का ऐलान

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 11:31 AM (IST)

करनाल(केसी आर्या): आज करनाल में कांग्रेस पार्टी की तरफ से भारत बंद ऐलान के तहत दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकाने बंद रखने की अपील की गई। जिसका बाजारों में मिला जुला असर दिखाई दिया। कुछ दुकानें बंद तो कुछ खुली दिखाई दी। 
PunjabKesari
कांग्रेस नेता ज्ञान चांद सहोता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज आम जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है। डीजल-पेट्रोल के रेट आसमान को छू रहे है। इसको लेकर आज कांग्रेस ने भारत बंद का ऐलान किया है। करनाल के दुकानदार भाई सभी अपनी-अपनी दुकाने बंद कर हमारा साथ दे रहे हैं।
PunjabKesari
सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा के मुख्य बाजारों में भी कुछ दुकाने खुली तो कुछ बंद नजर आयी। कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित होशियारी लाल शर्मा ने सिरसा बंद का दावा करते हुए कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल व् रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। लोग इससे प्रभावित हो रहे है। जिसके चलते हम यह आंदोलन कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static