कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, अशोक तंवर ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 01:43 PM (IST)

दिल्ली(कमल कांसल): हरयिाणा विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण से नाराज चल रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने इस्तीफा दे दिया। अभी हाल में ही तंवर ने कांग्रेस की सभी कमेटियों से इस्तीफा दिया था। सभी कमेटियों से इस्तीफा देने के बाद अब अशोक तंवर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भीइस्तीफा दे दिया है। पार्टी छोडऩे के बाद तंवर तीन बचे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

बता दें कि टिकट वितरण के बाद से ही अशोक तंवर ने बागी रुख अख्तियार कर लिए थे। दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास के बाहर तंवर समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था। इस प्रदर्शन में अशोक तंवर भी पहुंचे थे। इस दौरान अशोक तंवर ने टिकट को बेचने के आरोप लगाए थे। इसके साथ उन्होंने कहा था कि पार्टी में अच्छे कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static