नगर निगम चुनाव: आरोप- कांग्रेसी नेता ने बीजेपी का पोलिंग एजेंट पीटा

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 12:47 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): हरियाणा में आज पांच जिलों में नगर निगम चुनाव हो रहे हैं। यमुनानगर जिले में बीजेपी के पोलिंग एजेंट को कांग्रेस नेता द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। वहीं घटना के तुंरत बाद विधायक घनश्याम दास अरोड़ा वहां पहुंचे और फर्कपुर के थाना प्रभारी से बातचीत कर मामले में कानूनी कार्रवाई करने को कहा है।

जानकारी के मुताबिक, वार्ड 16 के कैंडिडेट इस्लाम गुज्जर कांग्रेस के नेता ने आईटीआई बूथ नं-4 पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट संजय शर्मा के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। वहीं इस घटना सूचना पाकर मौके से हल्का विधायक घनश्याम दास अरोड़ा पहुंचे और फर्कपुर थाना प्रभारी से बात की और कानूनी कार्यवाही करने को कहा है।

पोलिंग एजेंट संजय ने बताया कि वह पोलिंग बूथ से आ रहा था तभी सामने से कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी इस्लाम गुर्जर आए और उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मैंने उनको कई बार बताया कि मैं पोलिंग एजेंट हूं लेकिन उन्होंने मेरी एक भी बात नहीं सुनी और मारते मारते मुझे बाहर तक ले आए। इस मामले में हम ने पुलिस को शिकायत दे दी है यमुना नगर के विधायक घनश्यामदास अरोड़ा भी यहां पर आए थे और उन्होंने भी पुलिस को कार्रवाई की बात कही है।

वहीं हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मलिक ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताया है। रोजी मलिक ने भी पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते हुए मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा।

Shivam

Related News

BJP के चुनावी संकल्प पत्र पर बरसे कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केवल ढींगरा, कांग्रेस के प्वाइंट कॉपी करने का लगाया आरोप

इंडोनेशिया में बंधक बनाए गए हरियाणा के युवक सकुशल पहुंचे परिजनों के पास, आरोपी एजेंट गिरफ्तार

नगर निगम का Clerk रिश्वत लेता रंगे हाथ गिरफ्तार, Property ID में सुधार के बदले मांगे थे पैसे

जयप्रकाश के बयान पर पूर्व कांग्रेस नेता अनीता ढुल बड़सीकरी का बड़ा बयान, बोलीं-  महिलाओं की बेइज्जती करने वाले नेताओं को...

सैलजा कांग्रेस की सम्मानित नेता, उनके विरुद्ध टिप्पणी करने वालों की कांग्रेस में जगह नहीं: भूपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस BJP के सामने नहीं, कांग्रेस नेता एक-दूसरे के सामने लड़ रहे हैं...फरीदाबाद में आयोजित जन संवाद रैली में बोले शाह

हरियाणा में JJP को एक और बड़ा झटका, पूर्व MLA हुए बीजेपी में शामिल...कुछ समय पहले ही छोड़ी थी कांग्रेस

पहली बार पत्रकारों की सुधबुध लेने लगे राजनीतिक दल, पहले बीजेपी अब कांग्रेस ने की घोषणा !

''कांग्रेस का कॉपी पेस्ट है भाजपा का संकल्प पत्र'', दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

रनियां में रणजीत चौटाला का शक्ति प्रदर्शन, कांग्रेस से चुनाव लड़ने को लेकर किया खुलासा