कांग्रेस नेता भरत बेनीवाल ने करवाया कान का ऑपरेशन, सियासी घमासान की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 11:38 PM (IST)

सिरसा: हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को उप चुनाव होने वाला है, इससे पहले ही कांग्रेस के नेता भरत बेनीवाल ने अपने कान का ऑपरेशन करवा लिया है। कयास लगाए जा रहे हैं भरत के ऑपरेशन के बाद अब सियासी घमासान मच सकता है। 

भरत बेनीवाल ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन यह टिकट उनके भतीजे पवन बेनीवाल को दे दी गई जो कुछ दिन पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आ गए थे। वहीं भरत बेनीवाल टिकट कटने से नाराज हो गए थे, हालांकि उन्होंने बाद में कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल के लिए चुनाव प्रचार करने की बात कही थी, लेकिन वह अब बिस्तर पर हैं।

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक तरफ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भरत के स्वास्थ्य को लेकर मंगल कामना की है। सैलजा ने ट्विटर पर लिखा, 'कांग्रेस नेता और ऐलनाबाद से पूर्व विधायक श्री भरत सिंह बेनीवाल जी के कान के ऑपरेशन हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होकर हम सबके बीच लौटें।'
 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static