कांग्रेस नेता ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी नसीहत, कहा- अपना अहंकार अलग रखें और...

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 12:50 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस बीच हरियाणा कांग्रेस नेता और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने अपनी ही पार्टी को नसीहत दी और विधानसभा चुनाव में हार के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। 

निकाय चुनाव का महत्व समझे पार्टीः कुलदीप शर्मा

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने कहा कि हरियाणा में स्थानीय निकायों के, नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव आ रहे हैं। पार्टी को स्थानीय निकाय चुनाव और नगर निगम चुनाव के महत्व को समझना चाहिए। अगर कांग्रेस इसके महत्व को नहीं समझती है, तो समय बीत जाएगा। अगर भाजपा नगर निगमों में सत्ता में बनी रहती है, तो वह बहुत कुछ प्रभावित कर सकती है। इसलिए, कांग्रेस नेताओं को अपना अहंकार अलग रखना चाहिए और एक-दूसरे से बात करनी चाहिए।"

पहले भी पार्टी के नेताओं पर उठाए थे सवाल

बता दें पहले भी हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं पर सवाल उठाए थे। शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस के संगठन नहीं होने की वजह से कांग्रेस को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में आपसी तालमेल की कमी रही, जिसके बाद ये परिणाम देखने को मिले। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का संगठन बूथ लेवल पर भी नहीं था, इसके मुकाबले बीजेपी पन्ना प्रमुख तक पहुंच गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static