हरियाणा में भाजपा नेता से 36 लाख की ठगी, शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर फंसाया जाल
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 07:34 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : साइबर ठगों ने शहर के एक फर्नीचर कारोबारी व भाजपा नेता को शेयर मार्केट में बड़े मुनाफे का झांसा देकर 36 लाख रुपए से अधिक की चपत लगा दी। ठगों ने उनके वर्चुअल अकाउंट में 4 करोड़ रुपए का मुनाफा दिखाया, लेकिन जब उन्होंने 45 लाख रुपए निकालने की कोशिश की तो रकम फंस गई। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फर्नीचर व्यापारी धीरज शर्मा जांगिड़ समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी हैं और भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव रह चुके हैं। धीरज ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट निवेश का विज्ञापन देखा था। इसके बाद 19 जुलाई को एक मोबाइल नंबर से उनके व्हाट्सएप पर संपर्क किया गया। ठगों ने खुद को ब्रोकर बताकर निवेश के टिप्स दिए और विभिन्न खातों में किस्तों में पैसे जमा करवाए। एक महीने के भीतर ठगों ने उन्हें भारी मुनाफे का लालच देकर कुल 36 लाख 18 हजार 80 रुपए हड़प लिए। जब धीरज ने 45 लाख रुपए निकालने का प्रयास किया तो सिस्टम ने ट्रांजैक्शन ब्लॉक कर दिया। इस पर उन्होंने ब्रोकर से बात की तो उसे टैक्स के नाम पर 35 लाख रुपए और मांगने लगे। तभी उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ। कई प्रयासों के बावजूद रकम वापस न मिलने पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले को लेकर साइबर थाना रेवाड़ी के जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि शिकायत पर 23 अगस्त को मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)