कांग्रेस नेता प्रदीप गिल 8 अगस्त से शुरू करेंगे जींद में पदयात्रा, कहा- आज बदलाव चाहता है हमारा शहर
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 09:03 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): जींद विधानसभा क्षेत्र में 8 अगस्त से कांग्रेस नेता प्रदीप गिल की 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा शुरू होने वाली हैं, जिसकी चर्चा आज इलाके के हर गांव और घर में हैं। पदयात्रा का न्योता देने प्रदीप गिल हर गांव और शहर की हर कॉलोनी में जा रहे हैं। आज उसी कड़ी में गिल ने जींद विधानसभा के एक दर्जन से ज्यादा गांवों के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ग्रामीणों को पदयात्रा का न्योता दिया। आज प्रदीप गिल ने जींद विधानसभा के गांव जलालपुर खुर्द, जलालपुर कलां, ईटल कलां, जाजवान, डांडा खेड़ी, संगतपुरा, जुलानी, झांझ खुर्द, अमरहेड़ी आदि गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम करके ग्राम वासियों को पदयात्रा का न्योता दिया।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने कहा कि 8 तारीख को हमारी 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा होने जा रही है, जिसकी शुरुआत दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने की थी। हमलोगों ने उसे आगे बढ़ाने के लिए 8 तारीख से पदयात्रा का कार्यक्रम बनाया है, जो 14 तारीख तक चलेगा। पदयात्रा हलके के हर गांव और गली तक पहुंचेगी। आज पदयात्रा की तैयारियों के लिए हमने 12 से 15 गांव का दौरा किया। इसके लिए हमने साथियों की ड्यूटी भी लगाई ओर वालंटियर्स भी बनाए, ताकि अच्छी व्यवस्था बन सके। आज हमने बहुत अच्छी पहल की शुरुआत की है। कहते हैं, समय बदलाव की ओर है। हमने कांग्रेस पार्टी की ओर से हर घर तक पहुंचाने के लिए एक दीवार घड़ी बनवाई है। आज हमने अपने साथियों से इसकी शुरुआत की है, जो हर घर तक जाएगी। आज जींद बदलाव चाहता है। साल 1966 में बना ये जिला आज तक पिछड़ा रहा। आज तक जिसके अंदर बड़े-बड़े चेहरे बने, उनको कभी भी जींद की परवाह नहीं रही। आज समय बदलाव की ओर है औक आज हमलोगों ने उसकी शुरुआत कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)