कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेसी विधायकों ने किया प्रदर्शन, बोले- MSP की गारंटी के लिए बने चौथा कानून

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 11:19 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): कृषि कानूनों के खिलाफ आज कांग्रेस विधायकों ने हरियाणा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेसी विधायकों ने किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी देने की मांग की। इस दौरान सभी विधायक कृषि कानूनों के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर विधानसभा में पहुंचे। 

इस मौके हुड्डा ने कहा कि सरकार एमएसपी की गारंटी के लिए चौथा कानून लेकर आए और एमएसपी नहीं देने वाले के खिलाफ सजा का प्रावधान हो। हुड्डा ने कहा कि कृषि कानून किसानों को बर्बाद करने के लिए लाए गए। ये नए कानून आम नागरिक के पीडीएस सिस्टम को भी प्रभावित करेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा में शॉर्ट नोटिस पर कांग्रेस विधायक शामिल होंगे और 3 कानूनों के विरोध में अपना पक्ष रखेंगे।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static