राई स्पोर्ट्स स्कूल घोटाला, विज और सरकार पर भड़के कांग्रेसी विधायक

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 09:06 AM (IST)

चंडीगढ़:मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय राई को लेकर कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया ने खेल मंत्री अनिल विज पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विज के दबाव में आकर सरकार यहां स्थायी तौर पर प्रिंसीपल नहीं लगा रही, ताकि किसी भी तरह इस स्कूल को बंद किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत साफ नहीं है। यही वजह है कि सरकार इंटरव्यू पूरा होने के बावजूद यहां प्रिंसीपल नहीं लगा रही। उन्होंने यहां हुई खरीद गड़बड़ी की जांच को प्रभावित करने तथा इसे रुकवाने में भी विज का दबाव होने का आरोप लगाया। 

उन्होंने कहा कि सरकार ने इंटरव्यू के लिए 33 उम्मीदवारों में से पहले 12 लोगों को प्रिंसीपल पद के योग्य पाया व इनमें से 9 लोगों ने साक्षात्कार किया। इन 9 लोगों में से कमेटी ने 3 नाम साक्षात्कार लेने के बाद ही तय करके आगे की कार्रवाई के लिए सरकार को भेज दिए थे। लेकिन खेल मंत्री के दबाव के चलते सी.एम. कार्यालय में यह फाइल दबा दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने यहां खरीद में गड़बड़ी की है, कहीं उनकी निष्पक्ष जांच न हो जाए, इसके डर से खेल मंत्री के प्रभाव में आकर सरकार इस मामले को दबाए हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static