कांग्रेस ने 50 सालों तक देश को लूटा : सैनी

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 11:25 AM (IST)

रतिया(बांसल): लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार सैनी रतिया में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहले 50 सालों तक कांग्रेस ने देश को लूटा था और अब भाजपा जातिवाद के नाम पर देश की जनता को लड़वाकर स्वार्थ सिद्ध करने में लगी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले चुनावों में गरीब हितैषी होने का दम भरते थे। अब देश का चौकीदार होने की बात कहकर सहानुभूति हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन देश की जनता ने कांग्रेस व भाजपा को सत्ता सौंपकर देख लिया है।

दोनों पार्टियों ने जनता का कोई भला नहीं किया। सैनी ने कहा कि हमारी पार्टी गरीब, कमेरा वर्ग की पार्टी है इसलिए गरीब वर्ग का भला हमारी पार्टी ही कर सकती है। किस पार्टी की सरकार बनेगी के सवाल पर सैनी ने कहा कि यह तो 23 मई के बाद देश की जनता ही बताएगी। सैनी ने कहा कि हमारी पार्टी ही गरीब वर्ग का उत्थान कर सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static