Haryana Election में धांधली को लेकर Congress के आरोप खारिज, EC ने दी नसीहत... जमकर लगाई लताड़

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 08:53 PM (IST)

चंडीगढ़ः हर‍ियाणा व‍िधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कई आरोप लगाए थे। ईवीएम में गड़बड़ी से लेकर बूथों पर वोट न डालने देने की श‍िकायत चुनाव आयोग से की थी, लेकिन अब मतगणना के लगभग 20 द‍िन बाद चुनाव आयोग ने 1600 पन्‍नों में एक-एक आरोप का जवाब द‍िया है, और  साफ कहा क‍ि ज‍िस तरह के आधार‍हीन आरोप लगाए गए, उससे अराजकता फैलने का डर है।

कांग्रेस ने हर‍ियाणा चुनाव में 26 श‍िकायतें की थीं. चुनाव आयोग ने अनियमितताओं के वह आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया।  इतना ही नहीं, आयोग ने कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को वोटिंग और काउंटिंग जैसे संवेदनशील समय पर इस तरह के सनसनीखेज आरोप लगाने को लेकर चेताया है। चुनाव आयोग ने कहा क‍ि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना आरोप अशांति और अराजकता का कारण बन सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static