हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कंटेनर चालक व सहायक घायल, दोनों रोहतक PGI रेफर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 09:35 AM (IST)

गन्नौर: गांव लल्हेड़ी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कंटेनर चालक व सहायक गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उत्तरप्रदेश के इटावा निवासी अनिल कंटेनर पर चालक व उपेंद्र सहायक के तौर पर कार्यरत हैं।

सोमवार को वह बड़ी औद्योगिक क्षेत्र से गन्नौर-सोनीपत मार्ग की तरफ जा रहे थे। वह जब गांव लल्हेड़ी के पास पहुंचे तो कंटेनर के टायर के नीचे बड़ा पत्थर आ गया। इस दौरान उनका कंटेनर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इससे कंटेनर में करंट आ गया।

जब अनिल व उपेंद्र कंटेनर से उतर कर पत्थर हटाने लगे तो वह करंट लगने से झुलस गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाईटेंशन की बिजली सप्लाई को बंद करवाया और एंबुलेंस को मौके पर बुलवाया। दोनों घायलों को उपचार के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सक ने उपेंद्र की हालत को गंभीर देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static