बेसमेंट की दीवार गिरने से हुई मजदूर की मौत पर ठेकेदार गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 08:50 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर सिटी गुड़गांव के सेक्टर-56 एरिया में सोमवार की देर सांय एक निर्माणाधीन इमारत में बेसमेंट की दीवार गिरने पर हुई मजदूर की मौत पर पुलिस ने केस दर्ज कर ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया। हादसे में कुल पांच मजदूर दब गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर बताई गई है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल, सेक्टर-56 के प्लाट नंबर ई-26/7 में निर्माणाधीन इमारत की बेसमेंट में काम चल रहा है। सोमवार की शाम करीब 7 बजे निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढह गई। जिसमें पांच मजदूर दब गए। बेसमेंट में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने दबे मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन दो ही मजदूरों को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर सेक्टर-56 थाने की पुलिस, फायर, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों ने आकर बचाव कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीम ने दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मुंगेर (बिहार) के गालिमपुर गांव निवासी बादल (20) को मृत घोषित कर दिया था। वहीं, घायल मजदूरों गोविंद, रोशन व सागर अस्पताल में उपचाराधीन है।

 

मामले में पुलिस ने मंगलवार को ठेकेदार यूपी के देवरिया निवासी शिव पुकार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-56 थाने में केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि प्लाट के निर्माण का ठेका शिव पुकार ने कुछ समय पहले लिया था। यहां पिछले 10 दिनों से कई मजदूरों द्वारा बेसमेंट की खोदाई व दीवार निर्माण का काम किया जा रहा था। श्रमिकों के परिजन गोबिंद ने आरोप लगाया कि ठेकेदार शिवपुकार 29 दिसंबर को इसके भाई रोशन व उनके गांव के लडक़े उदय, सागर व बादल को खुदाई के काम के लिए लेकर गया था। इन्होंने सांय 05.30 बजे तक मिट्टी खोदने व निकालने का काम किया। इसके बाद ठेकेदार शिव पुकार आया और दो घंटे एक्स्ट्रा काम करने के लिए कहा और अंधेरे में ही जबरन काम पर लगाए रखा। ठेकेदार ने बेसमेंट में खुदाई व दीवार के निर्माण के दौरान पर्याप्त रोशनी व सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए गए थे। बेसमेंट में सुरक्षा उपकरणों और प्रबंधन में कमी के कारण दीवार व मिट्टी ढहने का हादसा हुआ है। इस मामले में पुलिस की जांच में ठेकेदार द्वारा ग्रैप-3 के नियमों का उल्लंघन करने, समय पूरा होने के बाद भी अंधेरे में काम कराने और सेफ्टी का पर्याप्त प्रबंध न करने की बात सामने आई।

 

जांच अधिकारी जगबीर सिंह ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की छानबीन की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार भी आगामी कार्रवाई की जाएगी। मृतक मजदूर के परिवार वाले मंगलवार देर शाम तक गुरुग्राम पहुंच जाएंगे। बुधवार को परिवार वालों के बयान दर्ज किए जाएंगे और शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static