हिसार में ठेकेदार ने जहरीला पदार्थ निगलकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इन्हें ठहराया जिम्मेदार
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 09:51 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_21_51_163872749sucide1.jpg)
हिसार : हिसार में प्रॉपर्टी डीलरों की धोखाधड़ी से परेशान होकर एक ठेकेदार ने शुक्रवार को जहर खाकर सुसाइड कर लिया। मृतक ने सुबह अपने घर पर प्रॉपर्टी डीलर के दबाव में जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पास से मिले एक पेज के सुसाइड नोट में उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर व उसके पार्टनर को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक के भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि उसके भाई अनिल ने पिछले साल अप्रैल में प्रॉपर्टी डीलर कर्ण सिंह और उसके पार्टनर राजू को एक प्लॉट और दुकान खरीदने के लिए करीब 31 लाख और 33 लाख रुपए दिए थे। इसके अलावा 14 लाख रुपए नकद भी दिए गए थे। कृष्ण ने बताया कि इकरारनामा करने के बाद भी दोनों आरोपियों ने न तो प्लॉट और न ही दुकान का नामांतरण किया।
SC-ST एक्ट में झूठा केस करवाने की देते थे धमकी
मृतक के भाई कृष्ण ने बताया कि जब आरोपियों से संबंधिक इकरारनामें के बारे में बार-बार पूछा तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। वहीं उसके भाई को SC-ST एक्ट में झूठा केस दर्ज करवाने की धमकी भी देते थे।
पुलिस गंभीरता से कर रही जांच- जांच अधिकारी
आजाद नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है और गंभीरता से जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)