अस्पतालों में इस दिन से नहीं चलेंगे आयुष्मान कार्ड, मरीजों को झेलने पड़ेगी परेशानी... जानिए वजह

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 01:38 PM (IST)

चंडीगढ़:  हरियाणा के पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें) ठेकेदारों ने बकाया भुगतान के लिए सरकार को 31 जनवरी तक का समय दिया है। इसके बाद ठेकेदारों ने काम बंद करने की चेतावनी दी है। शनिवार को पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करके यह मुद्दा उठाया। वहीं दूसरी ओर, प्राइवेट अस्पतालों ने भी 3 फरवरी से आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार नहीं करने का ऐलान कर दिया है।

 पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों का 500 करोड़ रुपये तथा प्राइवेट अस्पतालों का भी लगभग इतने ही पैसे का भुगतान रुका हुआ है। सरकार के पास बिल भी जमा करवाए जा चुके हैं लेकिन अस्पतालों को बकाया का भुगतान नहीं हो रहा। हरियाणा पीडब्ल्यूडी ठेकेदार संघ प्रतिनिधियों ने संघ चेयरमैन अशोक जैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर ठेकेदारों के लंबे समय से लंबित रुके हुए 500 करोड़ रुपये के भुगतान को तुरंत जारी करने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static