मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य काबू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 10:09 AM (IST)

हिसार(विनोद): मोबाइल पर क्यूआर कोड भेजकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का हांसी पुलिस ने भांडाफोड़ करते हुए राजस्थान के भरतपुर जिले के एक गांव के युवक को गिरफ्तार किया है। ठगी को अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्य पहले तो स्वयं को सैनिक बताकर दुकानों, होटलों व रेस्टोरेंट से खाने-पीने का हजारों का समान खरीदते व फिर सामने वाले को पेमेंट लेने के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने की बात कहते। जैसे सामने दुकानदार या होटल संचालक क्यूआर कोड स्कैन करता उसके खाते से पैसे निकल जाते।

डीएसपी विनोद शंकर ने बताया की  हांसी में हाइवे पर स्थित एक होटल में इसी प्रकार से बीत मार्च में ठगी हुई थी। इसी मामले में जिला पुलिस ने की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए एक युवक हांसी के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक हांसी में फिर से दुकानों व होटलों के बारे में जानकारी जुटाने आए थे और पुलिस ने पहले से ही युवकों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा था। गिरफ्तार किया गया युवक वारदात के समय नाबालिग था। पुलिस ने आरोपि युवक को ज्युवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जहां से उसे घंटे के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस ने आरोपि के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static